श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : खाजेकलां थाना अन्तर्गत सदर गली में शुक्रवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवार के बीच हुए झगड़े के बाद जमकर चाकूबाजी हुई। इसमें एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। बीच बचाव करने गए एक पड़ोसी भी चाकू के वार से घायल हो गया। जख्मी हुए सभी पांच लोगों को इलाज के लिए श्री गुरु गो¨वद सिंह सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। डाक्टर का कहना है कि जख्मी की हालत खतरे से बाहर है। मारपीट के दौरान आरोपित के छत से गोली चलने की भी सूचना पुलिस को मिली। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। पीडि़त पक्ष राजू मालाकार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बातचीत के बाद होने लगी मारपीट

सदर अस्पताल में मौजूद पुलिस ने बताया कि शिवदत्त प्रसाद और राजू मालाकार के परिवार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा पूर्व से चला आ रहा है। शुक्रवार की सुबह में शिवदत्त के पुत्र शिवम उर्फ सौरव और राजू के पुत्र सन्नी के बीच झगड़ा हुआ। समझौता के लिए शिवदत्त ने राजू पक्ष के लोगों को अपने घर बुलाया। पुलिस का कहना है कि वहां बातचीत के दौरान मारपीट शुरू हो गयी। पथराव होने लगा। लोगों का आरोप है कि शिवदत्त की छत पर से किसी ने गोली भी चलायी। आरोप है कि इसी बीच शिवदत्त और उसके पुत्र ने चाकूबाजी कर राजू मालाकार, उसके पुत्र सन्नी व अमन मालाकार, भतीजा अजय मालाकार और बीच-बचाव करने आए पड़ोसी प्रमोद यादव पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। सभी का पेट, सिर तथा अन्य अंग चाकू से जख्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि शिवदत्त समेत आधा दर्जन आरोपित घटना के बाद से फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।