- 15 अक्टूबर और 17 फरवरी को आयोजित की गई थी परीक्षा

PATNA :

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों परीक्षाओं में दो लाख 57 हजार 247 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें मुख्य परीक्षा के लिए 6517 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं। क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों का रौल नंबर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा 15 अक्टूबर को राज्य के 35 जिलों के 718 केद्रों पर आयोजित की गई थी। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बहुदिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 17 फरवरी को दोबारा परीक्षा का आयोजन किया गया था।

421 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

कुल 421 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य वर्ग के 2797, अनुसूचित जाति के 682, अनुसूचित जनजाति के 63, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1140, पिछड़ा वर्ग के 946, पिछड़े वर्ग की महिला कोटि की 213 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 676 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें दृष्टि बाधित 62, मूक बधिर 30, अस्थि बाधित 43 तथा मनोविकार कोटि के 30 अभ्यर्थी शामिल हैं। भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती-नतिनी और पोता-पोती की छह रिक्तियों के लिए 77 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं। वेबसाइट पर फाइनल आंसर की अपलोड कर दी गई है।

- 97 रहा जेनरल का कटऑफ

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाइंग मा‌र्क्स 97 और महिला के लिए 91 हैं। ईडब्ल्यूएस कोटि में पुरुष का 92 और महिला का 87, अनुसूचित जाति में पुरुष का 89 और महिला का 79, अनुसूचित जनजाति का 89, ईबीसी पुरुष का 92 और महिला का 86, बीसी में पुरुष का 94 और महिला का 88, पिछड़े वर्ग की महिला का 86, दृष्टिबाधित का 82, मूक बधिर का 81, अस्थि बाधित का 89, मनोविकार कोटि का 53 तथा भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती-नतिनी और पोता-पाती का कटऑफ 88 है।

जून में होगी मुख्य परीक्षा

आयोग मुख्य परीक्षा का आयोजन जून प्रथम पखवारे में करेगा। इसमें शामिल होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मार्च अंतिम सप्ताह या अप्रैल से आवेदन लिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर 'सिलेबस' कॉलम में अपलोड है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सभी अभ्यर्थियों के अंक पत्र जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे। लिंक पर अनुक्रमांक या निबंधन संख्या और जन्मतिथि सबमिट करने पर अभ्यर्थी को मा‌र्क्सशीट उपलब्ध हो जाएगी।