- बेलसर के करनेजी में पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी

HAZIPUR: बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के करनेजी गांव स्थित एक घर में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। हालांकि, तस्कर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। यह सफलता बेलसर ओपी की पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम की संयुक्त छापेमारी में मिली। तलाशी के दौरान बंद कमरे से करीब 73 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस धंधेबाजों को चिह्नित करने में लगी हुई है। इसे लेकर बेलसर थाना में कई नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

इस संबंध में बताया गया है कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि करनेजी गांव में ¨पटू कुमार के घर में विदेशी शराब छिपाकर बिक्री के लिए रखा गया है। जिसके बाद बेलसर थाना एवं उत्पाद विभाग के अफसरों ने संयुक्त छापामारी की। छापेमारी के दौरान 180 एमएल तथा 375 एमएल का 73 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसे जब्त कर थाना पर लाया गया। धंधेबाज एवं मकान मालिक गिरफ्तार नहीं हो सका है। इस रैकेट में बड़े गैंग का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। छापेमारी में थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।