PATNA : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईपीएस अमित लोढ़ा समेत बिहार पुलिस के बीस जांबाज अधिकारियों और कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। इसमें आठ पुलिस अधिकारियों व जवानों को वीरता पदक, दो को विशिष्ट सेवा पदक व दस को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। वर्तमान में अमित लोढ़ा बीएसफ में डीआईजी हैं। साल ख्008 में बेगूसराय के एसपी रहते हुए अमित लोढा और उनकी टीम ने नक्सलियों से दो-दो हाथ किए थे। उसी मुठभेड़ को लेकर उन्हें वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।

वीरता पुलिस पदक

अमित लोढ़ा (एसपी), धर्मेंद्र कुमार (पुलिस अवर निरीक्षक), गुलशन कुमार (सिपाही), दीनानाथ दिवाकर (सिपाही), कुमार गौरव (सिपाही), पंकज कुमार (एसडीपीओ), बिनोद कुमार (पुलिस अवर निरीक्षक) और रामदुलार प्रसाद (पुलिस अवर निरीक्षक)।

विशिष्ट सेवा पदक

अभय कुमार उपाध्याय, महानिरीक्षक सह मुख्य महाप्रबंधक (बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम) और सैयद रफत कमाल, पुलिस निरीक्षक (सीआइडी)।

सराहनीय सेवा पदक

अश्विनी कुमार, एसपी (सहरसा), पद्माकर पांडेय, स्टेनो एसआइ (बीपीए), मुसाफिर सिंह यादव, एसआइ (बीएमपी-क्म्), मोख्तार सिंह, एसआइ (बीएमपी-क्म्), राजराम तिवारी एएसआइ (डीजीपी कार्यालय), प्रमोद कुमार सिन्हा, हवलदार (बीएमपी-क्ब्), राघव मिश्रा, एएसआइ (निगरानी अन्वेषण ?यूरो), संतोष कुमार सिंह, एएसआइ (निगरानी अन्वेषण ?यूरो) और अजय कुमार सिंह, हवलदार (निगरानी अन्वेषण ?यूरो)।