-पटना में 1837 और बिहार में मिले 12604 संक्रमित मिले

PATNA: राज्य में 24 घंटे में एक बार फिर 12604 संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 94275 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से और 85 लोगों की जान चली गई। पिछले एक वर्ष के दौरान कोरोना ने 2307 लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 100328 कोविड टेस्ट किए गए।

पटना से मिले 1837 पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को जिलों से आई रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा पटना जिले से मंगलवार को 1837 तो गया से 769 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

अन्य जिलों में भी लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित

इन दो जिलों के अलावा अररिया से 171, अरवल से 145, औरंगाबाद से 622, बेगूसराय से 611, भागलपुर से 654, भोजपुर से 108, बक्सर से 296, दरभंगा से 177, पूर्वी चंपारण से 222, गोपालगंज 195, जमुई से 162, जहानाबाद से 234, कटिहार से 260, खगडि़या से 182, किशनगंज से 101, मधेपुरा से 197, मधुबनी से 277, मुंगेर से 258, मुजफ्फरपुर से 458, नालंदा से 400, नवादा से 313, पूर्णिया से 423, रोहतास से 187, सहरसा से 192, समस्तीपुर से 319, सारण से 514, शेखपुरा से 236, सीतामढ़ी से 110, सिवान से 258, सुपौल से 363, वैशाली से 343 और पश्चिमी चंपारण से 639 पॉजिटिव मिले हैं।

मंडे को 67 की गई थी जान

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण से विगत 24 घंटे में व 85 लोगों की जान गई है। इसके पहले सोमवार को 67 लोगों की जान गई थी। इस तरह से राज्य में इस महामारी से अब तक 2307 लोगों की जान जा चुकी है।

करीब आठ हजार हुए स्वस्थ

एक ओर कोरोना के रोज संक्रमित बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर स्वस्थ होने वाले भी बढ़ रहे हैं। विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के शिकार हुए 7904 लोग स्वस्थ हुए हैं।