पटना (ब्यूरो)। एक बार फिर बेउर जेल में छोटे सरकार की सेवादारी की पोल खुल गई है। दरअसल, बुधवार को रेड में छोटे सरकार के नाम से चर्चित मोकामा के आरजेडी एमएलए अनंत सिंह के कमरे से मोबाइल, 8 लोगों के नाम-फोन नंबर और एक कागज जब्त की गई। इतना ही नहीं वार्ड में 2 की जगह 9 सेवादार मिले। रेड का नेतृत्व पटना डीएम डॉ। चंद्रशेखर ङ्क्षसह और एसएसपी मानवजीत ङ्क्षसह ढिल्लो ने किया। डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वार्डेन को सस्पेंड कर दिया और काराधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एमएलए के वार्ड से मिले मोबाइल का सीडीआर निकाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई को होगी।

समय बदल कर की गई रेड
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने खुफिया इनपुट के आधार पर समय बदलकर रेड की। डीएम ने बताया कि एमएलए के वार्ड से जब्त मोबाइल का सीडीआर निकालकर 3 महीने में जिन लोगों से बातचीत हुई है उसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। विधायक अनंत सिंह के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। इन्हीं मामलों में वह जेल में बंद हैं।

24 घंटे में जवाब देने का निर्देश
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रेड के दौरान एमएलए के साथ 9 सेवादार पाए गए, जबकि जेल प्रशासन की ओर से 2 सेवादार दिए जाने का प्रावधान है। जेल में मोबाइल, 9 सेवादार की तैनाती और अन्य गड़बड़ी के लिए अधीक्षक को 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

गांजा, मोबाइल व चाकू बरामद
बिहार सरकार के निर्देश पर बुधवार को राज्य के कई जेलों में जिला प्रशासन द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान पटना के बेउर आदर्श केंद्रीय कारा, सीतामढ़ी मंडल कारा और छपरा मंडल कारा में मोबाइल फोन, चाकू, गांजा, खैनी व पेन ड्राइव जैसे आपत्तिजनक सामग्री पाई गई।

प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
जेल आईजी द्वारा प्रतिबंधित सामग्रियों के जेल में प्रवेश के लिए दोषी जेलकर्मियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त आनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही प्रतिबंधित सामग्रियों का प्रयोग करने वाले दोषी बंदियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर करने को भी कहा गया है।

इन जेलों में मिली सामग्री
आदर्श केंद्रीय कारा, बेउर
एक मोबाइल फोन।

मंडल जेल, सीतामढ़ी
दो मोबाइल फोन, दो डाटा केबल, एक मोबाइल चार्जर, एक सिम, एक सिगरेट, 20 ग्राम गांजा, तीन चिलम, 100 ग्राम खैनी, 24 चुनौटी, एक पेचकस, 12 चाकू, पांच नेलकटर, चार लाइटर और एक पेन ड्राइव।

मंडल जेल, छपरा
एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, एक मेमोरी कार्ड, एक कैंची, एक चाकू, 10 ग्राम खैनी और एक नेलकटर।