मोकामा में हुई घटना, बाइक सवार ने भागकर बचाई जान

PATNA :

पटना-हावड़ा रेलखंड के लेमुआबाद हॉल्ट के समीप शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे मालगाड़ी के इंजन में एक बाइक फंस गई। इस कारण एक घंटे तक रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। ट्रेन को 3:30 बजे रवाना किया गया। बाइक सवार युवक ने भागकर जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, लेमुआबाद हॉल्ट के समीप एक युवक बाइक के साथ रेल ट्रैक पार कर रहा था। बाइक ट्रैक में फंस गई और मालगाड़ी आ गई। युवक ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भाग गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इंजन में बाइक फंस गई, जिससे तकनीकी खराबी आ गई। आधा घंटा की मशक्कत के बाद इंजन की खराबी दूर हुई। आरपीएफ के जवानों ने रेलकर्मियों की मदद से इंजन में फंसी बाइक निकाली। इस कारण भागलपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस हाथीदह स्टेशन पर खड़ी रही व हावड़ा से चलकर दिल्ली को जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस मोकामा स्टेशन पर घंटे भर खड़ी रही। आरपीएफ पोस्ट के एसआइ अरविन्द राम ने बताया कि बाइक सवार की पहचान की जा रही है।