-एनआईटी में तीन दिवसीय नेशनल कन्वेंशन शुरू

PATNA: जल संकट आज एक ग्लोबल समस्या बन चुका है। इसके निदान के लिए अगर हम सभी नहीं चेते तो हमारा जीवन नहीं बचेगा। इस दिशा में जो प्रयास करें उसमें तेजी लाने की जरुरत है। इसमें इमानदारी और समन्वित प्रयास की जरुरत है। ये बातें बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने एनआईटी पटना

में तीन दिवसीय नेशनल कंवेशन का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज वैज्ञानिक तरीके से रेन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिये जल संरक्षण एवं समुचित जल प्रबंधन की आवश्यकता है। वर्षा जल के समुचित प्रबंधन

नहीं होने के कारण ही इसका संरक्षण नहीं हो पाता है। उन्होंने अपने संबोधन में बिहार सरकार के द्वारा जल -जीवन-हरियाली नाम से चलाये जा रहे विशेष जन-चेतना कार्यक्रम की प्रशंसा की। आयोजन इंडियन वाटर व‌र्क्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया था।

प्रतिभागियों का स्वागत

आयोजन इंडियन वाटर व‌र्क्स एसोसिएशन के नए प्रेसीडेंट डॉ दिनेश्वर प्रसाद सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। देशभर के इंजीनियरों के साथ विदेश के एक्सपर्ट मौजूद थे।