PATNA (28 Jan): अगर आप इस साल मैट्रिक की परीक्षा का फार्म भरें हैं तो सावधान हो जाइए। अपने एडमिट कार्ड को सावधानी से पढि़ए। यदि उस पर कोई गलती है तो आज ही सुधार करवा लें क्योंकि सोमवार को इसमें करेक्शन करवाने की आखिरी तिथि है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एडमिट कार्ड की गलतियां बोर्ड की वेबसाइट ((www.bsebbihar.com) पर 26 से 29 जनवरी तक सुधारा जा सकता है।

-प्राचार्य देंगे एडमिट कार्ड

प्राचार्य अपने लॉग इन और पासवर्ड का उपयोग कर स्वयं त्रुटि सुधार कर सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड नहीं मिला है तो संबंधित विद्यालय के प्राचार्य 29 जनवरी तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्राचार्य अपने हस्ताक्षर और मुहर लगाने के बाद परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड देंगे। त्रुटि में सुधार के बाद 31 जनवरी को संशोधित प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

संबंधित विद्यालय के प्राचार्य दो फरवरी तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर हस्ताक्षर और मुहर के साथ परीक्षार्थियों को उपल?ध कराएंगे। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि 29 तक प्रवेश पत्र में सुधार नहीं करने वाले प्राचार्यो से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।