पटना (ब्यूरो)। बेखौफ अपराधियों ने आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर रोड में वार्ड 54 के पार्षद के घर घुसे हथियारबंद तीन अपराधियों ने 18 वर्षीय पुत्र अमन को गोली मारकर घायल कर दिया। यह घटना बुधवार की रात लगभग दो बजे की है। युवक को इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायल का बयान लेकर बताए गए हुलिया के आधार पर हमलावर की खोज में जुटी है।

गेट फांदकर कमरे में घुसे

वार्ड 54 की पूर्व पार्षद तारा देवी ने बताया कि बुधवारकी रात लगभग दो बजे तीन बदमाश गेट फांदकर खिड़की के रास्ते कमरे में घुसे। चोरों की आहट पाकर उठे 18 वर्षीय पुत्र अमन को बदमाशों ने पकड़ लिया। इसके बाद बदमाशों ने पूर्व पार्षद को पिस्टल सटाकर बाल व हाथ पकड़कर बीच वाले कमरे में ले आया। वे बार-बार आलमीरा की चाबी मांग रहे थे। बदमाशों में एक सिर पर पिस्टल की बट से वार करता रहा। पूर्व पार्षद ने बदमाशों से कहा कि जो भी लेना है ले जाओ। हमलोगों को छोड़ दो। इसपर बदमाशों ने पार्षद पति अरूण कुमार तथा बेटी के बारे में खोजते हुए कहा कि हमलोग मर्डर करने आए हैं। तब पूर्व पार्षद तारा देवी ने अपने आपको नौकरानी व पुत्र को नौकर बताई और बोली कि मालिक व बेटी बाहर गए हैं।

दहशत फैलाने के लिए की फायर

बदमाशों ने कहा कि हमलोग पहचानते हैं। पिस्टल की बट से सिर पर चोट लगने से महिला चिल्लाई तो महिला को बदमाश बाथरूम में बंद करने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने पूर्व पार्षद तारा देवी पर फायङ्क्षरग कर दिया। महिला झुककर अपना बचाव किया। वही विरोध जता रहे 18 वर्षीय पुत्र अमन के कमर के समीप बाएं कुल्हा पर बदमाशों ने गोली मार दिया। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए दो फायङ्क्षरग किया।

- एनएमसीएच में कराया भर्ती

इस संबंध में वार्ड 54 के पार्षद अरूण कुमार ने बताया कि अपराधियों के जाने के बाद नीचे आए तो देखा कि बेटा के कमर के पास से खून बह रहा है। इसके बाद बदहवास हालत में घायल पुत्र को निजी अस्पताल ले गए। निजी अस्पताल के कर्मियों द्वारा इलाज करने से इंकार करने पर जान पहचान वाले टेंपो से घायल पुत्र को एनएमसीएच ले गए। जहां पुत्र का इलाज जारी है।

दो गोली व खोखा बरामद

बताया जा रहा है कि अपराधी उसकी पार्षद की हत्या करने की नीयत से घुसे थे। उनके नहीं मिलने पर पुत्र तथा पत्नी पर गोली चलाई। पुलिस ने दो गोली व दो खोखा बरामद किया है। बदमाशों द्वारा एक अपराधी का नाम ओमजी पुकारा जा रहा था। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी से छानबीन कर पार्षद, पूर्व पार्षद तथा घायल पुत्र के बयान पर छानबीन में जुटी है।