-डेढ़ घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, प्राथमिकी दर्ज, जांच के बाद होगी छात्रों पर कार्रवाई

क्चङ्गन्क्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा देकर सोमवार को बाहर निकले छात्रों ने बक्सर में जमकर बवाल काटा। इटाढ़ी रेलवे गुमटी पर इन लोगों ने वहां स्थापित पुलिस चौकी पर पथराव कर उसे अपने क?जे में ले लिया। वहीं कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। छात्रों का गुस्सा वहीं शांत नहीं हुआ और वे गुमटी से स्टेशन की तरफ बढ़ गए और स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक, जीआरपी कार्यालय समेत पार्सल घर और टिकट काउंटर को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां रखे कागजात और फर्नीचर आदि को तहस नहस कर दिया। इस दौरान छात्रों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की।

सीसीटीवी फुटेज से हो रही पहचान

ज्ञात हो कि परीक्षा देकर जब छात्र इटाढ़ी गुमटी पहुंचे तो कुछ छात्र टायर जलाकर विरोध करने लगे। उग्र छात्रों के आक्रोश को देखकर वहां स्थापित पुलिस से जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पथराव करने लगे और पुलिस चौकी पर कब्जा कर लिया। उग्र छात्रों को देखकर पुलिस के जवान किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। छात्रों ने दो बाइक, दो कार और एक ऑटो को क्षतिग्रस्त करने के बाद उसमें आग लगा दी। इसके बाद सैकड़ों छात्रों का हुजूम स्टेशन की ओर बढ़ा। स्टेशन पर जीआरपी कार्यालय, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय समेत पार्सल घर और टिकट काउंटर पर जमकर तोड़फोड़ कर फर्नीचर और कागजात को नष्ट कर दिया। बक्सर के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा देकर निकले छात्रों ने अचानक बक्सर स्टेशन के पूर्वी गुमटी पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहां से भगाने पर प्लेटफॉर्म पर तोड़फोड़ करने लगे। प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छात्रों की पहचान की जा रही है।