-विधानसभा में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट

PATNA: बिहार में वर्ष 2016-17 में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 21.2 लाख थी, जो 2017-18 में बढ़कर 31.11 लाख हो गई। इस तरह वर्ष 2017-18 की तुलना में हवाई यात्रियों की संख्या में 50 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। विधानसभा में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को 2018-19 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट ने बताया कि बिहार की अर्थव्यवस्था निरंतर ठोस होती जा रही है। पिछले 7-8 सालों से जहां राजस्व सरप्लस बजट पेश किया जा रहा, वहीं 2013-14 से 2017-18 के दौरान कुल राजस्व का 80 प्रतिशत हिस्सा विकास कार्यो पर खर्च हुआ है। जबकि केरल, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों की स्थिति ठीक विपरीत है। राजस्व घाटा की भरपाई के लिए इन तीन राज्यों को 14वें वित्तीय आयोग से पांच सालों में 1.40 लाख करोड़ रुपए अनुदान के रूप में मिलेंगे।

बढ़ी मोटर वाहनों की संख्या

बिहार में कार की संख्या भी बढ़ी है। आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में 11.18 लाख मोटर वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 9.29 लाख दोपहिया वाहन थे। वहीं, मोटर वाहनों की संख्या 2011-12 में मात्र 4.39 लाख थी। 2017-18 में 23 हजार ट्रकों की बिक्री हुई है। साथ ही मक्का उत्पादन में छह और चावल उत्पादन में 4 प्रतिशत की वृद्धि इन चार सालों में हुई है। सभी फसलों में 2013-14 में अनाज उत्पादन 15.62 लाख टन था, जो बढ़कर 2017-18 में 17.35 लाख टन हो गया।