क्चढ्ढ॥न्क्त्रस्॥न्क्त्रढ्ढस्नस्न/क्कन्ञ्जहृन्: शुक्रवार को तालाब खुदाई के दौरान साढ़े चार फीट ऊंची भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है। भगवान विष्णु की मूर्ति शेखपुरा जिला के अरियरी थाना के डीहा पंचायत के इटहरा गांव के सार्वजनिक तालाब से मिली है। इस तालाब की खुदाई सरकारी योजना से की जा रही है। इस बाबत आधिकारिक जानकारी देते हुए जिला कृषि विभाग में तैनात भूमि संरक्षण के सहायक निदेशक अश्विनी कुमार ने बताया कि भूमि संरक्षण के तहत जल संचय योजना के तहत इटहरा गांव में तालाब की खुदाई की जा रही है। आठ फीट की गहराई तक खुदाई हो चुकी है।

पाल काल की हो सकती है मूर्ति

शुक्रवार की दोपहर तालाब के तल से आठ फीट नीचे मूर्ति मिली। अश्विनी कुमार ने बताया कि काले पत्थर की मूर्ति एक ¨क्वटल से ज्यादा वजनी है। मूर्ति के दोनों हाथ पहले से क्षतिग्रस्त है। ग्रामीणों ने तालाब से मिली इस विष्णु प्रतिमा को गांव के मंदिर के पास रखा है। लोगों ने मूर्ति की सा़फ-सफाई भी की है। इधर जिला के इतिहास के जानकार प्रो लालमणि विक्रांत ने बताया कि यह मूर्ति पाल काल की हो सकती है। प्रो विक्रांत बताया की पौराणिक मूर्तियां गांवों में बिखरी है, जिसका संरक्षण जरूरी है।