PATNA: पान दुकानदार अजीत कुमार की हत्या के मामले में पुलिस को पूरी संभावना है कि हत्या उसके रिश्तेदारों ने ही कराई है। पुलिस लगातार अजीत के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। मंगलवार की रात करीब एक दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

मालूम हो कि शानिवार की रात गांधी मैदान के न्यू डाक बंगला चौराहा स्थित पान दुकानदार अजीत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वह रात करीब क्0.फ्0 बजे दुकान बंद कर घर जाने के लिए दुकान का शटर बंद कर रहा था। इस बीच तीन लोग अजीत के पास आए और उसके पास रखे बैग को छीनने लगे। अजीत के विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि उस बैग में बड़ी रकम थी। जिसकी सूचना अपराधियों को पहले से थी। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। लेकिन कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग पाने के कारण घटना के मेन अभियुक्त तक पहुंच नहीं सकी है। हालांकि रिश्तेदारों से पूछताछ में पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे हैं। जिसको लेकर पुलिस काम कर रही है।

अजीत के रिश्तेदारों ने ही हत्या करवाई है। उसके रिश्तेदारों से पूछताछ चल रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- मनु महाराज, एसएसपी, पटना