- मोकामा विधायक के दो मामले में होनी है सुनवाई

PATNA : अपने ही बॉडी गार्ड की हत्या के आरोपी केदार सिंह को पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। केदार सिंह को लगातार दो दिनों में ये दूसरी खुशी मिली है। चुकी रविवार को ही बनियापुर विधान सभा सीट से केदार सिंह ने जीत हासिल की। विधायक बने केदार सिंह को सोमवार के दिन पटना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने विधायक केदार सिंह पर प्रत्यक्ष रूप से हत्या का आरोप सही नहीं पाया। विधायक के उपर बॉडीगार्ड उपेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की हत्या का आरोप लगा था। सुनवाई के दौरान अपनी दलील रखते हुए एडवोकेट विंध्याचल सिंह ने कहा कि हत्या के समय केदार डीडीसी के साथ एक मीटिंग में थे। उन्हें बेवजह अभियुक्त बनाया गया।

अनंत सिंह पर सुनवाई टली

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत पर सोमवार को ही हुई सुनवाई टल गई। इनसे जुड़े दो मुकदमे मामले हाईकोर्ट में पेंडिंग है। इसमें एक मामला बिहटा के राजीव रंजन किडनैपिंग से जुड़ा केस नं। 8भ्9/ख्0क्ब् है। इस मामले पर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। जबकि पुट्टुस हत्याकांड मामले की सुनवाई पूजा की छुट्टियों के बाद होंगे।