PATNA: राजधानी स्थित बेली रोड पर पुलिस भवन में ऐसा ईमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ईओसी) बनाया जा रहा है जो बड़े से बड़े भूकंप को भी मात दे देगा। इतना ही नहीं यह किसी भी तरह के आपदा को पूरी तरह से नियंत्रण करने में मदद करेगा। यह ईओसी साठ हजार वर्गफीट में बनाया जा रहा है। ईओसी में बैठकर मुख्यमंत्री खुद मॉनीट¨रग करें इसके लिए सीएम कक्ष सहित उनका पूरा सचिवालय यहां से काम करे यह इंतजाम किया गया है। छत पर हैलीपैड तथा सभी 38 जिलों के लिए वीडियो वॉल बनाई जा रही है। भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने सोमवार को निर्माणाधीन पुलिस भवन का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ निर्माण से जुड़े पहलुओं पर विमर्श के बाद भवन निर्माण मंत्री ने बताया कि तय योजना के तहत मार्च तक पुलिस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए।

-पूरा हो गया 100 फीसदी काम

निर्माणाधीन पुलिस भवन में पांच विंग बनाए गए हैं। संरचना का काम सौ फीसदी पूरा हो गया है। फिलहाल फिनिशिंग पर काम चल रहा है। कई नये किस्म की तकनीकी विशेषताओं को इस भवन से जोड़ा गया है। यहां साढ़े तीन लाख लीटर क्षमता वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा। जिलों से स्थानांतरित होकर पटना आने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए दो बीएचके वाले अठारह फ्लैट बनाए गए हैं। फायर हाईड्रेंट भी बनाए जा रहे। एक्सपैंशन ज्वाइंट के लिए मलेशिया की कंपनी की सेवा ली गई है। किसी तरह की कांफ्रेंस के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़े इस बात को ध्यान में रख पुलिस भवन परिसर में ही 450 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी विकसित किया गया है।