पटना ब्‍यूरो । पटना के बिहटा में शनिवार की देर रात एक मोटर गैराज में भीषण आग लग गई। आग की वजह से पूरा गैराज और उसमें खड़ी गाडिय़ां जल कर राख हो गई। वहीं गैराज मालिक ने असामाजिक तत्वों पर जानबुझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग से 50 लाख के नुकसान का दावा किया गया है।

देर रात लोगों ने आग लगने की दी सूचना


गैराज मालिक मनोज विश्वकर्मा के अनुसार वे देर रात गैराज बंद कर अपने घर चले गए थे। फिर रात में ही कुछ स्थानीय लोगों ने फोन कर गैराज में आग लगे होने की सूचना दी थी। जब तक वे आते और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को देते तब तक आग पूरे गैराज को अपनी चपेट में ले चुका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर आग पर काबू पाया।

खुला मोबिल ने पूरे गैराज को जलाया


गैराज में काफी संख्या में बेकार मोबिल रखा हुआ था। गाडिय़ों के सर्विसिंग के बाद निकला हुआ था। मोबिल में आग पकडऩे की वजह से इसने काफी भीषण रूप ले लिया था। गैराज मालिक के अनुसार आसपास के लगे सीसीटीवी में दो लोग आग लगने के पहल गैराज की ओर से आते हुए दिख रहे हैं। आग लगाने की घटना में इनकी संलिप्तता हो सकती है।