PATNA : यदि आप कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2018 के लिए आवेदन की तारीा घोषित हो गई है। 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा भी ऑनलाइन होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट ((www.clat.ac.in) पर लिंक उपलध है। इस साल द नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (एनयूएएलएस), कोच्चि को परीक्षा आयोजित करने की जिमेवारी मिली है। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन देश के 19 प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजों में होगा। परीक्षा 13 मई को दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे के बीच ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र वेबसाइट से 20 अप्रैल के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर 'की' 15 मई को अपलोड की जाएगी।