- स्ववित्त पोषित एवं नियमित कोर्स के लिए भी होगा ऑनलाइन आवेदन, 20 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

PATNA : पटना विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए रविवार से ऑनलाइन आवेदन आरंभ हो जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त तक चलेगी। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विवि प्रशासन सत्र 2021-22 के लिए पहली बार इंट्रेंस टेस्ट नहीं लेगा। आवेदन के लिए छात्रों को 1100 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा। एक ही आवेदन से छात्र सभी कालेजों के अतिरिक्त रेगुलर, सेल्फ फाइनेंस व व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के योग्य होंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो। अनिल कुमार ने बताया कि तीन वर्षीय स्नातक नियमित पाठ्यक्रम बीए, बीएससी एवं बी काम, सेल्फ फाइनेंस सह व्यावसायिक पाठ्यक्रम बी काम, बीसीए, बीबीए, बीए इन मास कम्युनिकेशन, बीए इन सोशल वर्क, बीएससी इन बायोटेक्नोलाजी, बीए इन फंक्शनल इंग्लिश, पर्यावरण विज्ञान में बीएससी में नामांकन होगा।

------------

सभी कालेजों में नामांकन के लिए एक ही आवेदन

डीएसडब्ल्यू प्रो। अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार इंट्रेस टेस्ट नहीं होगा। अंक के आधार पर छात्रों की मेधा सूची तैयार होगी। एक फॉर्म के माध्यम से ही पटना साइंस कालेज, पटना कालेज, वाणिज्य महाविद्यालय, बीएन कालेज, पटना आर्ट कालेज, मगध महिला कालेज के नियमित, सेल्फ फीनांस एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा।

--------------

किसमें कितनी सीट

बीए : 1650

बीएससी : 1206

बीकॉम : 775

व्यावसायिक पाठ्क्रम

बीसीए : 160

बीबीए : 240

बीएमसी : 60

बैचलर आफ सोशल वर्क : 60

बायोटेक : 60

पर्यावरण विज्ञान : 30

फंक्शनल इंग्लिश : 30