-पांच सौ बेड वाला अस्पताल अत्याधुनिक संसाधनों से होगा लैस

MUZAFFARPUR: बिहार में बेकाबू होते जा रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भारतीय सेना मदद के लिए आगे आई है। रक्षा मंत्रालय के डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने राज्य में दो जगहों पर पांच-पांच सौ बेड के टेंट सिटी कोविड अस्पताल बनाने का फैसला लिया है। बताया गया है कि दक्षिण बिहार के लिए पटना व उत्तर बिहार के लिए मुजफ्फरपुर का चयन हुआ है। डीएम डॉ। चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि रविवार को दिल्ली से पहुंची डीआरडीओ की टीम ने मुजफ्फरपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण के लिए विभिन्न जगहों का दौरा किया।

मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

बताया गया कि उक्त अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पांच-पांच सौ बेड की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। यह अस्पताल अस्थायी होगा। इसमें कोरोना से पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं होंगी। डीआरडीओ की टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चक्कर मैदान, एमआइटी परिसर, पताही एयरपोर्ट और झपहा के सीआरपीएफ कैंप स्थित जगह को देखा। अस्पताल बनाने के लिए अभी जगह का चयन नहीं किया है। बताया गया है कि जैसे ही जगह तय हो जाएगा काम शुरू हो जाएगा। हालांकि ज्यादा संभावना है कि पताही एयरपोर्ट वाली जगह पर सेना की तरफ से एक पखवारे के अंदर अस्पताल बनाया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एसडीओ पूर्वी डॉ। कुंदन कुमार, अपर समाहर्ता भी थे।