पटना (ब्यूरो)। बैरिया स्थित प्रेमा लोक मिशन स्कूल अध्योध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिन भर राम ज्योति जलाई गई। जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण भी किया गया। विद्यालय के निदेशक गुरुदेव प्रेम ने बताया कि आज बहुत सौभाग्य का दिन है आज हमारे आराध्य राम विराजे हैं। गुरुदेव ने कहा कि राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र वीर साहसी भरत जो बचपन से ही शेरों के साथ खेलते थे। उनके नाम पर भारत वर्ष का नाम पड़ा। आज सदियों पुरानी भारत वर्ष के लोगों का मान-सम्मान के साथ जुड़ा हुआ विषय का श्रीरामलला के विराजमान होते ही संपूर्णता और बढ़ गया।