- जनसंख्या दिवस पर जेडी वीमेंस में अवेयरनेस प्रोग्राम

PATNA :

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मिशन परिवार विकास और फैमिली प्लानिंग पर बिहार स्वास्थ्य समिति ,बिहार के द्वारा पखवाड़ा (11 जुलाई से 31 जुलाई तक) चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जेडी विमेंस कॉलेज में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सेहत केंद्र और एनएसएस के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पियर एजुकेटर सेहत केंद्र दिशा ने किया। इसमें बताया गया कि हमारा बच्चा बाय चांस नहीं बाय चॉइस होना चहिए और इसमें केवल पति पत्नी की इच्छा ही सर्वोपरि हो जैसे विचारों पर अपनी अपनी बातों को हमारे अतिथिगण एवं छात्राओं ने रखा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ। हीना रानी ( सेहत केंद्र, नोडल ऑफिसर) ने किया तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह समाप्त किया गया। प्रधानाचार्या डॉ। श्यामा रॉय ने आज के कार्यक्रम की सराहना की एवं अपने विचारों से अवगत कराया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर निखिल राज (डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर), रेखा कुमारी (फैमिली प्लानिंग काउसलॉर), गिरीश कुमार (ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर कम इंचार्ज डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर पटना) ने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य विचारों द्वारा शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को जनसंख्या नियंत्रण के विषय में छात्राओं को जागरूक किया।