PATNA : नक्सली संगठन सीपीआईएमएल मगध रेंज के सेंट्रल कमेटी मेंबर रहे मो। अब्दुल कलाम आजाद उर्फ नसीम उर्फ आजाद को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये नक्सली करोड़ों रुपए की संपत्ति का मालिक भी है। इसे सिगौड़ी थाने की पुलिस टीम ने पटना जंक्शन के करबीगहिया इलाके से पकड़ा। पटना पुलिस को इस नक्सली की तलाश पिछले ख्0 सालों से थी। क्99म् में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद से ये फरार चल रहा था। अचानक इसके पटना से बाहर जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इनके पास से पुलिस ने कर्नाटक के एक टेलीकॉम कंपनी का सीमकार्ड बरामद किया है। जिसे पुलिस खंगाल रही है। पकड़ा गया नक्सली सिगौड़ी थाना के करौती इलाके का रहने वाला है।

- पुलिस पर कर चुके हैं हमला

पुलिस की मानें तो साल क्99म् में पालीगंज में राजदेव यादव की गला रेतकर इस नक्सली ने हत्या कर दी थी। इस वारदात के कुछ समय बाद ही पुलिस टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। जिसमें मो। अब्दुल कलाम आजाद भी शामिल था। ये दोनों ही मामले पालीगंज थाना में दर्ज हैं। जबकि सिगौड़ी थाने में भी इसके खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत साल क्99फ् में दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। इसके अलावे जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद जिले में भी कई मामले दर्ज किए गए थे। एसएसपी मनु महाराज के अनुसार संपत्ति की जांच की जा रही है। अवैध संपत्ति को जब्त किया जाएगा।