PATNA : पटना मेडिकल कालेज अस्पताल स्थित जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं को अगमकुआं स्थित फार्मेसी कालेज के नवनिर्मित 200 बेड के बी फार्मा के छात्रावास में शिफ्ट किए जाने के निर्णय का विद्यार्थियों ने शुक्रवार को जमकर विरोध किया। छात्रावास परिसर में जमा हुए छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्य विभाग के इस निर्णय को गलत बताते हुए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गए। आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों का कहना था कि वो किसी भी कीमत पर अपने लिए बने छात्रावास में बाहरी विद्यार्थी को रहने नहीं देंगे। इसके विरोध में उग्र आंदोलन करेंगे। विद्यार्थी प्रत्युष, आजाद, ऋषिराज, संत कुमार समेत अन्य ने कहा कि वर्षों इंतजार के बाद बी फार्मा के छात्रों के लिए छात्रावास बना है। पुराना छात्रावास जर्जर और खतरनाक हो चुका है। अधिकांश विद्यार्थी किराया पर कमरा लेकर रहते हैं। ऐसे में हमारे लिए बने छात्रावास में किसी और पीएमसीएच की जीएनएम छात्रा को रहने नहीं देंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के फैसले को गलत बताया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार पीएमसीएच के पुनर्वास योजना के तहत जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान और छात्रावास के पुराने भवन को तोड़कर उसका निर्माण किया जाना है। निर्माण कार्य पूर्ण होने तक पीएमसीएच की छात्राओं को अगमकुआं स्थित बी फार्मा के छात्रावास में रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

100 बेड का छात्रावास

अगमकुआं स्थित फार्मेसी संस्थान की छात्राओं के लिए कालेज के समीप 100 बेड का नया छात्रावास बना है। छात्रा अंकिता व अन्य ने बताया कि कई महीनों से तैयार यह छात्रावास अभी तक हमें आवंटित नहीं किया गया है। कालेज से दूर किराया पर कमरा लेकर रहना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कालेज के समीप पुलिस गश्त न होने के कारण छात्राएं असुरक्षित हैं।