- उपेक्षित लोगों ने पुलिया के पास लगाया चेतावनी वाला बोर्ड

- चंदा जुटाकर मंदिरी नाले की रेलिंग का लोगों ने कराया है निर्माण

PATNA: पटना में मंदिरी नाले की पुलिया पर स्थानीय निवासियों ने चंदा जुटाकर रेलिंग बनवाया है। पुलिया के पास होर्डिग लगाकर विधायक और सांसद का गुजरना प्रतिबंधित किया गया है। बोर्ड पर लिखा है कि 'बड़े ही दुख के साथ निवेदन करना पड़ रहा कि यहां के स्थानीय विधायक और सांसद का इस पुल से गुजरना मना है.'

नाले में कार गिरने से हुई थी मौत

ज्ञात हो कि बीती 31 दिसंबर की रात नाले में एक कार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद भी जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस खतरनाक पुलिया पर नहीं गया। इससे आक्रोशित वार्ड-26 और 27 के लोगों ने चंदा जुटाकर रेलिंग बनाया। स्थानीय निवासी नवल कुमार ने बताया कि शहर के बीच में ही यह नाला है। बावजूद सरकार का ध्यान नहीं है। स्थानीय प्रतिनिधियों से भी उपेक्षा मिली। इस कारण स्थानीय निवासियों ने यह निर्णय लिया है कि पुलिया से सांसद व विधायक को नहीं गुजरने दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी परियोजना में इस नाले को पाटकर स्मार्ट सड़क बनाई जानी है। फिर भी निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इससे आक्रोशित वार्ड 26 व 27 की जनता ने संयुक्त रूप से आंदोलन की चेतावनी भी दी है।