- 12 लाख से अधिक की हुई चोरी के बाद भी सुस्त चाल में है रूपसपुर थाने की पुलिस

PATNA : दो दिनों पहले बैंक अधिकारी के फ्लैट से क्ख् लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हो गई थी, लेकिन अब तक इस मामले में किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है। पुलिस के रवैये से बैंक अधिकारी संजीव कुमार भी खासे परेशान हैं। इस मामले में शक के दायरे में आने वाले और संदिग्धों को डिटेन कर पुलिस को पूछताछ करना था। लेकिन पुलिस ने ऐसा कुछ नहीं किया।

थक-हार कर शनिवार को संजीव कुमार खुद रूपसपुर थाने गए। थानेदार को बोला भी। दरअसल, संजीव को सामने वाले फ्लैट में काम करने वाली दाई पर ज्यादा शक है। क्योंकि यही दाई कंचन मगध इन्क्लेव से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित रूद्रा रेसीडेंसी अपार्टमेंट में भी काम करती है। कुछ दिनों पहले वहां भी चोरी की वारदात हुई थी। भ् फ्लैटों को खंगाला गया था। लेकिन तीन फ्लैट पूरी तरह से खाली थे।

जबकि दो फ्लैटों से लाखों के सामान की चोरी की गई थी। ऐसे में संजीव के शक की सुई दाई पर है। कई बार कॉल करने के बाद पुलिस आई। फिर पूछताछ के लिए दाई को थाने ले गई। हालांकि चोरी के इस मामले में अब तक कोई डेवलपमेंट नहीं है। थानेदार के अनुसार मामले की छानबीन अभी जारी है।