-पारस को बेस्ट हॉस्पिटल और आरा गार्डेन को स्वच्छ कॉलोनी के लिए किया गया पुरस्कृत

PATNA: पटना की स्वच्छता रैंकिंग जन सहयोग से ही सुधरेगी। इसके लिए ना सिर्फ लोगों को अवेयर होना होगा बल्कि अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी। तभी हम स्वच्छता में बेहतर कर सकते है। शहर के अस्पताल और होटल से भी ये अपील की जा रही है कि वो शहर के इस स्वच्छता सर्वे में अपने स्तर से पूरा सहयोग करें। ये बातें नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पटना नगर निगम में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही। पटना नगर निगम द्वारा संडे को स्वच्छ होटल, हॉस्पिटल, बाजार समिति, स्कूल, आवासीय परिसर और सरकारी कार्यालयों की रैंकिंग जारी की गई। सभी 6 कैटेगरी में टॉप 3 प्रतिष्ठानों को मेयर सीता साहू, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा और अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया।

स्वच्छता रैंकिंग

स्वच्छ मॉल

1. पी एंड एम मॉल, कुर्जी

2. पटना सेंट्रल मॉल, फ्रेजर रोड

3. पटना वन मॉल, डाकबंगला रोड

स्वच्छ होटल

1. होटल पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल,

अनीसाबाद

2. होटल मौर्य, गांधी मैदान

3. होटल अमाल्फी ग्रांड, बेली रोड

स्वच्छ स्कूल

1. नोट्रेडेम एकेडमी, पाटलिपुत्र

2. सेंट माइकल एकेडमी, दीघा

3. लोयला स्कूल, कुर्जी

स्वच्छ हॉस्पिटल

1. पारस एचएमआरआई

2. इंदिरा गांधी आयुíवज्ञान संस्थान

3. जयप्रभा मेदान्ता

स्वच्छ आवासीय परिसर

1.आरा गार्डेन रेसिडेंसी, जगदेव पथ

2. टेरेंस गार्डेनिया अपार्टमेंट, आशियाना-दीघा रोड, पटना

3. देवेंद्र रेसिडेंसी, राजेंद्र नगर

स्वच्छ सरकारी कार्यालय

1. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, शास्त्रीनगर

2. अरण्य भवन, बेली रोड

3. सरदार पटेल भवन, शेखपुरा

इस मापदंडों पर सर्वे

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बीच स्वच्छता प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए पटना नगर निगम द्वारा सर्वेक्षण कराया गया। निगम कíमयों द्वारा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर तय मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन कर अंक दिए गए। 6 श्रेणियों में प्रतिष्ठानों की रैंकिंग तय कर टॉप 3-3 प्रतिष्ठानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी 6 श्रेणियों में वेस्ट सेगरेशन, कचरा प्रक्रमण (वेस्ट प्रोसेस), कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन, पाìकग सुविधा, कमरों-शौचालयों की स्वचछता और वाटर ट्रीटमेंट की व्यवस्था के आधार पर मूल्यांकन कर प्रतिष्ठानों की रैंकिंग की गई।