PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के फ्ख् विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह एक घंटे में लोगों की भीड़ बूथों पर कम दिखी, लेकिन धीरे-धीरे मतदान प्रतिशत बढ़ता गया। दूसरे चरण के चुनाव में सभी छह जिले नक्सल प्रभावित है, जिसके लिए आयोग ने अ‌र्द्ध सैनिक बल और पुलिस के 9म्भ् कंपनियों को चुनाव डयूटी में लगाया गया है।

गया में सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत

दूसरे चरण के मतदान में सुबह क्क् बजे तक गया जिला के मतदाताओं में जागरूकता देखने को मिली। गया में सबसे ज्यादा ख्9.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इससे पहले रोहतास जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ा था।

दूसरे चरण का वोटिंग प्रतिशत

समय प्रतिशत

08:00 भ्.8फ्

09:00 क्0.7म्

क्0:00 ख्0.म्क्

क्क्:00 ख्म्.म्ख्