PATNA : महागठबंधन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा से फिर पांच सवाल पूछे। जदयू सांसद पवन वर्मा, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो.मनोज झा और कांग्रेस नेता चंदन यादव ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा को यह बताना चाहिए कि उसने नीतीश कुमार के एक औघड़ के साथ डेढ़ साल पुराना वीडियो क्यों दिखाया? प्रधानमंत्री बताएं कि वह आसाराम बापू की गोद में क्या कर रहे थे? बेजान दारूवाला से हाथ दिखाने वाले प्रधानमंत्री अपने गिरेबां में क्यों नहीं झांकते?

दूसरा सवाल महागठबंधन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती को लेकर किया। यह पूछा कि प्रधानमंत्री ने उनके लिए सेट करने जैसे शब्द का इस्तेमाल कर क्यों अपमान किया? यह भी पूछा कि प्रधानमंत्री ने चुनावी अभियान में जाति कार्ड खेलते हुए पहले खुद को ओबीसी बताया और फिर ईबीसी? अब क्या वह अगले किसी चुनाव में खुद को दलित बताएंगे। यह सवाल भी किया कि दिल्ली में जब कानून व्यवस्था तार-तार है, राजस्थान में गरीबों और दलितों को पंचायत चुनाव लड़ने नहीं दिया जा रहा तो क्या वहां मंगलराज है। चुनाव प्रचार में बार-बार जंगलराज की बात करने वाले प्रधानमंत्री इस सवाल का भी जवाब दें। अंतिम प्रश्न में महागठबंधन ने कहा कि भाजपा की मुश्किलें बढ़ रहीं हैं, ऐसे में क्या प्रधानमंत्री पांच सालों तक अपनी सरकार चला पाएंगे? संवाददाता सम्मेलन में जदयू सांसद हरिवंश भी मौजूद थे।