पटना (ब्यूरो)। बिहार में पहली बार मार्च में मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर बिहार बोर्ड के इतिहास रच दिया है। इससे पहले अप्रैल, मई, जून और जुलाई में मैट्रिक का रिजल्ट आता था। फरवरी में मैट्रिक एग्जाम और मार्च में रिजल्ट देकर बोर्ड एक नया रिकार्ड बनाया है। पिछले वर्ष भी बोर्ड ने पांच अप्रैल को रिजल्ट जारी किया है। मूल्यांकन के महज 27 दिन में ही बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया।

अन्य राज्यों में परीक्षा भी नहीं

देश के अधिसंय राज्यों में अभी तक मैट्रिक की परीक्षा भी नहीं हुई है। यहां तक की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। बिहार बोर्ड ने लगातार चौथी बार देश में सबसे पहले परीक्षा लेकर मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया है। इसके लिए कंप्यूटराज्ड फार्मेट का उपयोग किया गया। बोर्ड ने फोटो युक्त बारकोड एवं लिथोकोड के साथ प्री-प्रिंटेड कापी एवं प्री-पिं्रटेड ओएमआर शीट का उपयोग किया। बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने के लिए मल्टीपल कंप्यूटराज्ड फार्मेट का उपयोग किया। इससे रिजल्ट प्रोसेङ्क्षसग में काफी तेजी आई। इसकाडिजाइन बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की निगरानी में आइटी टीम ने किया है। मूल्यांकन को गति देने के लिए हर केंद्र पर छह कंप्यूटर लगाये गए थे। जहां रोज कॉपी जांच के बाद अंक अपलोड कर दिया जा रहा था।

96 लाख कापियों की जांच

2022 की मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख, 11 हजार, 099 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड के समक्ष 96 लाख कापियों एवं 96 लाख ओएमआर की जांच एक कठिन चुनौती थी।

दो अप्रैल से स्क्रूटनी के लिए आवेदन

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए स्क्रूटनी हेतु आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। दो अप्रैल से परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि परीक्षार्थी किसी विषय के अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो दो से आठ अप्रैल तक वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रति विषय उन्हें 70 रुपये बतौर शुल्क देना होगा।

कंपार्टमेंटल के लिए छह तक आवेदन

बिहार बोर्ड ने मुय परीक्षा के साथ ही कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए दो से छह अप्रैल तक आवेदन किए जाएंगे। आवेदन फार्म आनलाइन भरा जाएगा। आवेदन पत्र भरने में आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 0612- 2232074 भी जारी कर दिया है।