Bihar कैबिनेट के फैसले

PATNA: कैबिनेट ने वर्ष ख्0ख्क्-ख्ख् तक राज्य में ट्रांसमिशन लाइनों को मजबूत करने के लिए क्097 करोड़ की नई योजना को भी स्वीकृति प्रदान की है। पटना और इसके आसपास बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए ख्फ्भ्फ् करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। बख्तियारपुर में चार सौ केवी का बिजली सब स्टेशन बनाने में म्म्ब् करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी तरह बिहार पावर ग्रिड कंपनी लि। को उनकी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए क्म्88 करोड़ की मंजूरी दी गई। सीतामढ़ी, सहरसा और चंदौती से संबंधित ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए क्ब्09 करोड़ की नई योजना स्वीकार की गई है। कैबिनेट के प्रधान सचिव ने बताया कि उर्जा विभाग के एक प्रस्ताव पर विमर्श के बाद मंत्रिमंडल ने नार्थ और साउथ बिहार पावर डिस्ट्री?यूशन कंपनी को पूर्व से स्थापित वितरण प्रणाली के अंतर्गत फ्फ् केवी, क्क् के वी लाइन के जीर्णोद्धार एवं इन्हें नया करने फ्070 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। बैठक में बरौनी फर्टिलाइजर के पुनर्वास के लिए प्रस्तावित ब्80 एकड़ जमीन का हस्तांतरण हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लि। को करने पर लगने वाले ख्क्म् करोड़ रुपये के स्टांप शुल्क में छूट देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी गई।

 

इन योजनाओं के लिए स्वीकृति

-वन निर्माण विभाग के अंतर्गत निरूपण उपभाग के लिए फ्ब्.भ्म् लाख व सहायक अभियंता के आठ पदों का सृजन

-बिहार विद्युत शुल्क नियमावली क्9ब्9 में संशोधन को मंजूरी।

-मनरेगा में बिहार से जुड़ी योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए फ्फ्ब् करोड़ रुपये की अग्रिम निकासी की स्वीकृति

-राजगीर में निर्माणाधीन बिहार पुलिस एकेडमी के बचे कार्यो को पूरा करने ख्90 करोड़ स्वीकृति

-कर्मनाशा नदी में जैतपुरा पंप नहर योजना के निर्माण के लिए फ्9.ब्फ् करोड़ स्वीकृत

-नव-सृजित अभियंत्रण महाविद्यालय व राजकीय पॉलीटेक्निक के संचालन के लिए विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में प्रशाखा पदाधिकारी के तीन, सहायक के क्ख् पदों के सृजन को मंजूरी