-जांच का दायरा भी बढ़ा, एक दिन में 14 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच

PATNA: बिहार में कोरोना स्पीड डेंजरस रूप से बढ़ रही है। इस वजह से राजस्थान के पॉजिटिव केस 36430 को पीछे छोड़ते हुए बिहार में संडे की सुबह कोरोना पॉजिटिव की संख्या 38919 तक पहुंच गई। इस तरह से देखा जाए तो बिहार में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा संडे की देर रात तक 40 हजार पार कर गया। ज्ञात हो कि 31 मार्च को बिहार में कुल पॉजिटिव 22 थे। जिसमें एक की मौत हुई थी और एक ठीक भी हो गए थे। यानी मार्च में मात्र 20 एक्टिव केस थे। इसके अगले माह अप्रैल 30 तक बिहार में पॉजिटिव का आंकड़ा 425 पहुंच गया। इसके अगले माह 31 मई तक बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव 3692 पहुंच गए। इसी तरह 30 जून तक बिहार में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 10075 थी। और यह आंकड़ा 26 जुलाई तक 40 हजार के पार चला गया है। यानी जुलाई में डेंजरस तरीके से करीब 30 हजार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि अभी जुलाई में 5 दिन शेष है। कोरोना का यह बढ़ता ग्राफ चिंताजनक है।

पहली बार एक दिन में 17 मौत

पहली बार कोरोना संक्रमण से एक दिन में 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें भागलपुर में पांच, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में दो-दो, औरंगाबाद, बक्सर, किशनगंज, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में एक-एक की मौत हुई है। संडे को दरभंगा के एसएसपी रामबाबू समेत 2,605 नए संक्रमित भी मिले। एसएसपी दोबारा संक्रमित हुए हैं। पहली बार 29 मई को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी। सूबे में दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है। रविवार को 2,605 संक्रमित मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38,919 हो गई है।

रोज 14 हजार से ज्यादा टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच का दायरा लगातार बढ़ा रहा है। विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे में 14,199 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 4,56,324 सैंपल की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि 24 जुलाई को 1,311 जबकि 25 जुलाई को 1,294 नए मरीज मिले हैं।