सिंगल मैच में एक-एक मैच जीते

वेस्ट बंगाल एजी ए ने भी अपने अच्छे हाथ दिखाए। दोनों ने सिंगल मैच में एक-एक मैच जीते। इसके बाद बारी थी डबल्स की। इसमें स्टेट के विजय और रत्नेश की जोड़ी ने जीत कर सेमीफाइनल का टिकट कटा दिया। वहीं बिहार एजी की ए टीम क्वार्टर फाइनल में मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

असम एजी को मिली टॉप सीड

लास्ट ईयर के विनर असम एजी को टॉप सीड मिला। वहीं रनर वेस्ट बंगाल एजी बी को सेकेंड सीड दिया गया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का इनॉगरेशन फाइनेंस डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रामेश्वर सिंह व एजी प्रवीण कुमार सिंह ने किया। टूर्नामेंट के मेंस कैटेगरी में असम, बिहार एजी बी, झारखंड और त्रिपुरा ने सेमीफाइनल में एंट्री की। इनॉगरेशन के मौके पर सीनियर ऑडिट ऑफिसर आलोक कुमार, सीनियर डीएजी, श्रीरामहित, परवेज आलम, अतुल प्रकाश, इंद्र कुमार उपस्थित थे।

रिजल्ट मेंस प्री क्वार्टर फाइनल

त्रिपुरा ने मेघालय को 2-1 से हराया, संजय कृष्णा को ए लिंगदोह ने 4-24, 6-25 से, देवाशीष चक्रवर्ती ने एस माइजोंग को 4-24-25-11, 25-6, उत्तम व केशव ने आर बेसवा व पी पांडे को 25-11, 22-16 से हराया।

क्वार्टर फाइनल

बिहार एजी बी ने वेस्ट बंगाल एजी ए को 2-1 से हराया, ओम प्रकाश सिंह ने केबी थापा को 19-16, 22-4 से, विजय कुमार को प्रशांत ने 13-15, 18-11, 21-7, रत्नेश व प्रदीप ने राकेश व लक्ष्मण को 7-25, 25-4, 24-10 से हराया।

असम ने उड़ीसा को 3-0 से हराया

जेके जामुली ने राजेश साहू को 25-0, 12-23, 24-23 से, एसके राय ने एसपी मोहंती को 9-25, 25-15, 22-9, आरके मिश्रा व अरिंदम ने बीके बेहरा व सीएचवीआर मस्ती को 17-19- 20-11, 25-6 से हराया।

झारखंड ने एजी बिहार ए को 2-1 से हराया

अर्जुन कुमार ने सुदीप्तो गुप्ता को 18-16, 21-20 से, एके गुप्ता ने गुलाब बाबू को 20-6, 23-9 से, केएम गुप्ता व एस अंसारी ने डीराय व उदय को 9-16, 8-25 से हराया।