- 6-5 से जीत कर बिहार पहुंचा सेमीफाइनल में

- इंडियन आर्मी ने जार्ज टेलिग्राफ को 6-0 से हराया

PATNA : जननायक कर्पूरी ठाकुर ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में बिहार क्क् ने हिमांचल सिक्किम को म्-भ् से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। बिहार फुटबाल संघ व खेल प्राधिकरण की ओर से मोईनुलहक स्टेडियम में ऑर्गनाइज इस मैच के फ‌र्स्ट रांउड तक क्-क् से बराबर रही। बिहार के सोनू गोवाला ने 7क्वें मिनट में गोल दागा। बिहार की ओर से अफजल, गौतम, अजय कुमार शर्मा, सुनील शर्मा और मुरारी ने गोल किया। वहीं हिमाचल की टीम की ओर से भ् गोल हुए और मुकाबला बिहार ने म्-भ् से अपने नाम कर लिया। बिहार के गोलकीपर नीतीश को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अब मंडे यानी क्ख् मई को बिहार क्क् और साउदर्न समिति कोलकाता की टीम के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

आर्मी ने टेलिग्राफ को हराया

शनिवार को खेले गए दूसरे अंतिम क्वार्टर फाइनल में इंडियन आर्मी ने जार्ज टेलिग्राफ की टीम को म्-0 से पराजित किया। इस बीच मैच के दौरान हादसा हो जाने के कारण 80 मिनट तक ही खेल हुआ। इस मुकाबले में टेलिग्राफ की टीम अंत तक एक भी गोल नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई। मैन ऑफ द मैच आर्मी के लालउएन भाविया को दिया गया।