पटना (ब्यूरो)। पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन की ओर से स्थानीय कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित रॉक एंड रोल सभागार में
नव वर्ष मिलन समारोह के अवसर पर सातवीं सर्व भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उद्घाटन लोक कलाकार मनोज कुमार सिंह ने किया। मुख्यअतिथि के तौर पर ऋषि कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर उद्घाटन करते हुए मनोज मुक्त ने कहा कि हमारे बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और यदि साहित्यकार, कवि, लेखक, चित्रकार को उचित शिक्षण प्रशिक्षणऔर मार्गदर्शन मिले तो वह कई बड़े-बड़े साहित्य का सृजन करने में भी बाज नहीं आएंगे वह अपनी लेखनी से साहित्य को समृद्ध करेंगे। समारोह की अध्यक्षता पाटलिपुत्र हिंदी साहित्य सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी संत ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पृथ्वीराज पासवान के साथ कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि,कथाकार व स्वतंत्र पत्रकार अरविंद अकेला,सुनीता रंजन,चंद्रकला देवी,आनंद कौशल, राजेश पाठक, सुनीता गुप्ता,संजीव कुमार, शैलेश कुमार सिंह, ऋषि कुमार, मनोज कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।