पटना (ब्यूरो)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है। पटना जिले के बाढ़ प्रखंड के बेढऩा गांव के अमन आनंद ने पहली रैंक प्राप्त की है। टाप-10 में इस बार चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। दूसरी, तीसरी, सातवीं और आठवीं रैंक पर छात्राओं ने कब्जा किया है। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रविभूषण ने बताया कि साक्षात्कार के लिए 2,104 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इसमें 2,090 शामिल हुए। 15 अभ्यर्थियों का परीक्षाफल विविध कारणों से रद कर दिया गया है। 802 रिक्तियों के विरुद्ध 799 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। मूक बधिर दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण तीन पद रिक्त रहे। इसमें सामान्य श्रेणी में राजस्व अधिकारी तथा पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के दो पद शामिल हैं। सचिव ने बताया कि जिनका परीक्षाफल रद किया गया है, उन्हें छोड़कर सभी का अंकपत्र जल्द ही आयोग की वेबसाइट पद अपलोड कर दिया जाएगा। 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर लीक होने से सुर्खियों में रहा था। इसके बाद अध्यक्ष बने अतुल प्रसाद ने कई बदलाव किए।

सामान्य और ईडब्ल्यूएस का समान रहा कटआफ
बीपीएससी ने मेधा सूची के साथ सभी श्रेणी का कटआफ भी जारी किया है। सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस का कटआफ समान रहा है। दोनों ही श्रेणी में पुरुष का 553 और महिला का 535 अंक है। जबकि मुख्य परीक्षा में सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस के कटआफ में 24 अंक का अंतराल रहा था। एससी पुरुष व महिला का कटआफ क्रमश: 510 व 501, एसटी का 507 व 474, ईबीसी का 541 व 526, बीसी का 550 व 532 तथा अति पिछड़ा महिला का 532 अंक कटआफ रहा है। टाप-10 में शामिल तीन अभ्यर्थियों ने डीएसपी को प्राथमिकता दी है। इसमें चौथी रैंक प्राप्त खालिद हयात, ऋषभ आनंद (5वीं) व तरुण कुमार पांडेय (10वीं) शामिल हैं।

टाप 10 अभ्यर्थी व गृह जिला
रैंक नाम जिला
1 अमन आनंद : बाढ़, पटना
2 निकिता कुमारी : जहानाबाद
3 अंकिता चौधरी : खगडिय़ा
4 खालिद हयात : भोजपुर
5 ऋषभ आनंद : बागबारा, बेगूसराय
6 प्रियांषु कुमार : अररिया
7 अपेक्षा मोदी : कोडरमा, झारखंड
8 सोनल ङ्क्षसह : जगदीशपुर, भोजपुर
9 मुकेश कुमार यादव : विठान, समस्तीपुर
10 तरुण कुमार पांडेय : रिविलगंज, सारण


तैयारी में अपना सौ प्रतिशत दिया
बीपीएसएसी 67वीं का रिजल्ट आयोग ने शनिवार को जारी कर दिया। इस परीक्षा में बाढ़ के रहने वाले अमन आनंद ने टॉप किया है। फिलहाल अमन दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। रिजल्ट आने के बाद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने आनंद से जाना उनकी सफलता का राज।
बीपीएससी 67वीं के टॉपर अमन आनंद ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था। इससे पहले भी वह बीपीएससी में क्वालीफाई कर चुके हैं। पहले अटेम्प्ट में उनका 52वां रैंक रहा था उन्हें आरडीओ का पद मिला था। इससे वह संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने दोबारा अटेम्प्ट लिया और सफलता हासिल की। अमन ने बताया कि दिल्ली के एक यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। जबकि उन्होंने बीपीएससी की तैयारी ग्रेजुएशन पूरा करने के साथ ही करनी शुरू कर दी थी। फिलहाल वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।
ईमानदारी व गरिमा में अंतर ने बनाया टॉपर
अमन ने बातचीत के क्रम में बताया कि इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि सिविल सर्विसेज में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे करेंगे? तो दूसरा सवाल वैल्यू, नाम्र्स और मोर्स में क्या अंतर है? तीसरा सवाल ईमानदारी और गरिमा में अंतर है? इसके अंतर समझाने को कहा गया। अमन का मानना है कि इसी सवाल के जवाब ने उन्हें बीपीएससी का टॉपर बनाया है। अमन ने बताया कि इस सवाल को मैं पहले से अपने जीवन में आत्मसात करके चलता हूं। क्योंकि मेरा मानना है कि अगर मैं झूठ बोला है तो उसे मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने झूठ बोला है। यहीं मेरी ईमानदारी है।