मंडे को स्टेट के लिए नेशनल सब जूनियर बास्केट बॉल में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। संडे को धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली ब्वॉयज टीम भी दूसरे दिन चारो खाने चित्त हो गई। पाटलिपुत्रा स्पोट्र्स काम्पलेक्स में खेले गए मैच में मिजोरम ने बिहार को 63-41 से हराया। मैच में शुभम, रौनक और मन्नू ने स्ट्रगल दिखाया, लेकिन तीनों की मेहनत बेकार गई। शुभम ने 12, रौनक और मन्नू ने 6-6 प्वाइंट बनाए। उधर गल्र्स कैटेगरी में बिहार की हार का सिलसिला जारी है। गल्र्स टीम को राजस्थान ने 53-6 से हराया। स्टेट की एक मात्र वंशिका दीप ही थोड़ा साहस दिखा सकी। उसने 6 प्वाइंट बनाए। बाकी प्लेयर्स एक भी प्वाइंट बनाने में सक्सेस नहीं हुई।

दोनों कैटेगरी में जीता यूपी

अन्य मैचों में यूपी की धूम रही। दोनों स्टेट की टीम ने दोनों कैटेगरी में जीत दर्ज की। गल्र्स कैटेगरी में यूपी ने हरियाणा को 51-28 से हराया। इस जीत में वैष्णवी यादव, मान्या अवस्थी और अर्शिता सिंह का सिक्का चला। तीनों मिलकर यूपी को आसान जीत दिलाई। वैष्णवी व मान्या ने 14-14 और अर्शिता अवस्थी ने 10 प्वाइंट बनाए। वहीं ब्वॉयज कैटेगरी में यूपी ने आंध्र प्रदेश को कड़े मुकाबले में 63-8 से हराया। इस मैच में जितेंद्र एस यादव, अजय शर्मा छाए रहे। जितेंद्र ने जहां 18 प्वाइंट बनाए तो अजय ने 9 प्वाइंट बनाकर जीत में मेन रोल निभाया। गल्र्स कैटेगरी के अन्य मैचों में महाराष्ट्र ने केरल को 72-22 से धूल चटा दी। तमिलनाडु ने कर्नाटक को 44-23 से हराया।

रिजल्ट ब्वॉयज : यूपी ने आंध्र प्रदेश को 63-58 से, मध्य प्रदेश ने झारखंड को 46-20 से हराया।

गल्र्स कैटेगरी : महाराष्ट्र ने केरल को 72-22 से, तमिलनाडु ने कर्नाटक को 44-23, यूपी ने हरियाणा को 51-28, उत्तराखंड ने जम्मू कश्मीर को 44-20, आंध्र प्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 53-23, राजस्थान ने बिहार को 53-6, असम ने गुजरात को 38-30 से हराया।