patna@inext.co.in

PATNA: कोरोना के खिलाफ अब बिहार-नेपाल मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव और राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्यसचिव ने कोरोना को लेकर वीडियो कांफ्रेंस की। इधर एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि लोग परेशान न हो। सरकार कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तैद और अलर्ट है। उन्होंने कहा कोरोना की रोकथाम और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित होगी।

नहीं मिला लक्षण : मंगल

कोरोना वायरस को ले एक उच्चस्तरीय समीक्षा के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आज तक बिहार के एक भी संदिग्ध में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट और मुस्तैद है। उन्होंने कहा कोरोना की रोकथाम और जागरूकता के लिए मुख्यसचिव को राज्य समन्वय समिति बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। मंगल पांडेय ने बताया कि अब तक विशेषकर नेपाल से आने वाले 1.12 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।