ब्लड कैंसर के एक प्रकार की चपेट में आ चुके 35 वर्षीय मरीज को नारायणा कैंसर सेंटर ने जीवन की एक नई उम्मीद दे दी। नाक और मुंह से खून आने की शिकायत के साथ बेगूसराय के एक मरीज सुमन कुमार (बदला हुआ नाम)कई माह तक परेशान रहे। उन्हें अक्सर बुखार और कमजोरी रहती थी। कई जगह दिखाने के बाद जब कहीं स्थाई इलाज नहीं हो सका तो वे पटना में नारायणा कैंसर सेंटर पहुंचे। यहां वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ। अभिषेक आनंद की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ। शुरुआती जांच में पता चला कि उन्हें एक तरह का ब्लड कैंसर है। जिसे चिकित्सा विज्ञान में एक्यूट प्रोमाइलोसाइटिक ल्यूकिमिया कहा जाता है। आठ महीने तक उस मरीज का इलाज चला। इस दौरान उन्हें कीमो थेरेपी और इम्यूनो थेरेपी दिया गया। इसके अलावा अन्य सपोर्टिव केयर भी दिया गया। मरीज अब खतरे के बाहर है।
डॉ। आनंद ने बताया कि मरीज के लिए अच्छी बात ये रही कि वे सही समय पर यहां पहुंचे और बहुत लम्बे इलाज से बच गए। उन्होंने बताया कि इस तरह के कैंसर को जड़ से भी ठीक किया जा सकता है। बशर्ते कि मरीज सही समय पर डॉक्टर के पास पहुंच जाय।