PATNA: चाणक्य आईएएस एकेडमी में बीपीएससी इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम की शुरुआत सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने स्टूडेंट्स को मेन्स परीक्षा में सफल होने के लिए बधाई के साथ की। स्पेशल वेबिनार के जरिए बुधवार को स्टूडेंट्स ने सक्सेस गुरु एके मिश्रा से बीपीएससी इंटरव्यू की बारीकियों को समझा। स्टूडेंट्स से वन टू वन बात करके प्रश्न लिए गए और उनकी उलझनों का समाधान किया गया, इस सत्र के बाद स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखे। इससे पहले प्रोग्राम शुरु करते हुए पटना ब्रांच के सेंटर हेड डॉ कृष्णा सिंह ने बताया कि स्टूडेंट्स की व्यापक मांग पर ढाई वर्ष पहले पटना ब्रांच में बीपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कराई गई थी और बहुत कम समय में ही एकेडमी से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का चयन टॉप रैंकिंग के साथ हो चुका है।

एक्सपर्ट करते हैं मार्गदर्शन

डॉ सिंह ने बताया कि इस बार का मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम फिलहाल ऑनलाइन मोड में 2-3 दिनों में शुरू हो जाएगा जिसमें सक्सेस गुरु एके मिश्रा के मार्गदर्शन में उच्च पदस्थ रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स और सब्जेक्ट एक्सपर्ट की टीम का गठन किया गया है जो स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए तैयार करेगी। लॉकडाउन हटते ही फिर एकेडमी कैंपस में रीयल इंटरव्यू का माहौल तैयार कर वन टू वन तैयारी करवाई जाएगी।