-सितंबर अंतिम सप्ताह में फाइनल रिजल्ट का प्रकाशन संभावित

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार को 63वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें 924 अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं, जो साक्षात्कार में शामिल होंगे। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट (www.ढ्डश्चह्यष्। ढ्डद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ) पर अपलोड कर दी है। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 355 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 4,257 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 12 से 17 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल एक जुलाई को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 90 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के 31, बिहार पुलिस सेवा के छह, बिहार वित्त सेवा के 123, नियोजन पदाधिकारी के तीन, बिहार कारा सेवा के नौ, बिहार निबंधन सेवा के 16, बिहार श्रम सेवा के 11, सहायक निबंधक के एक, राजस्व अधिकारी के 19, उत्पाद निरीक्षक के 13 तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 123 पदों पर चयन होना है।

27 अगस्त से साक्षात्कार

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 27 अगस्त से प्रारंभ होगा। इसका शिड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।