-93 हजार से अधिक टेस्ट में मिले ये संक्रमित

PATNA: बिहार में कोरोना संक्रमण के पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। मंगलवार को राज्य से एक दिन में सर्वाधिक 4157 संक्रमित मिले हैं। बीते एक वर्ष में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे करीब 247 दिन पहले 10 अगस्त को बिहार में एक दिन में 4071 संक्रमित एक दिन में मिले थे। एक साथ इतने संक्रमितों के मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार हो गई है।

किए गए 93523 टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में कुल 93523 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को किए गए टेस्ट में 4.44 परसेंट रिजल्ट पॉजिटिव पाए गए। इसके पूर्व सोमवार को 80018 टेस्ट किए गए थे जिसमें 2999 संक्रमित मिले। जबकि रविवार को 99023 टेस्ट में 3756 संक्रमित मिले थे।

पटना में ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को सर्वाधिक संक्रमित 12 जिलों में मिले। सबसे ज्यादा संक्रमित पटना में मिले हैं। पटना में 1205 व भागलपुर में 346 संक्रमित मिले। गया में 250, मुजफ्फरपुर में 218, जहानाबाद में 175, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर में 96, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92, नवादा में 83 व प। चंपारण में 87 मिलाकर 2927 पॉजिटिव मिले।

तेजी से बढ़ रही संक्रमण दर

राज्य में कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को संक्रमण दर 4.44 रही। जबकि स्वास्थ्य दर 92.50 परसेंट रही। इसके पूर्व सोमवार को संक्रमण दर 3.74 परसेंट और स्वास्थ्य दर 93.48 परसेंट और रविवार को संक्रमण दर 3.79 और स्वास्थ्य दर 94.24 थी।

24 घंटे में 14 की मौत

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को माने तो पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है। विभाग की मानें तो विगत तीन दिनों में राज्य में कुल 20 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। बता दें कि राज्य में इस महामारी की चपेट में आए लोगों में से अब तक 1630 की जान जा चुकी है।