-ओवर टेक के दौरान बस की चपेट में आने से गई जान

BIHARSHARIFF: पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरसुआ डाक स्थान के समीप सोमवार की शाम बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक बाइक सवार को घसीटते हुए दूर तक चलता रहा। लोगों के शोर मचाने के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। हादसे का शिकार युवक सिलाव थाने के जुनेदी गांव के सिधेश्वर प्रसाद का पुत्र अंजनी कुमार उर्फ चिक्कु था। वह बाइक से बिहारशरीफ से घर लौट रहा था। जैसे ही वह चोरसुआ डाक स्थान के पास पहुंचा कि ओवर टेक के दौरान बाइक को बस ने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़ दिया और आग लगा दी। घटना के बाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया।

नालंदा में सड़क हादसे में 4 की मौत

वहीं दूसरी ओर मंडे को इस्लामपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना इस्लामपुर-औंगारी मुख्य सड़क मार्ग पर कासिमपुर और कोरावां के बीच हुई जिसमें ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल दिया। बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त जहानाबाद के दयालु विगहा निवासी निरंजन कुमार व इसलामपुर के हैदरचक निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। दूसरी घटना में ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। पहचान इस्लामपुर थाना के पाचलोवा निवासी नीतीश कुमार और कुंदन कुमार के रूप में हुई है।