फेयर के पहले दिन इनॉगरेशन से पहले ही इंदिरा गांधी प्लेनेटोरियम के बाहर स्टूडेंट्स की भीड़ लगने लगी थी। किसी को इंजीनियरिंग में एडमिशन चाहिए था, तो किसी को एमबीए में। किसी को अपने कॅरियर के बारे में ही कंफ्यूजन था, तो किसी को अपनी पसंद के कॅरियर के बारे में। इनॉगरेशन के बाद स्टूडेंट्स दिनभर आते-जाते रहे और अपने कॅरियर के बारे में क्वेरीज करते रहे। दिनभर में लगभग दो हजार स्टूडेंट्स ने इस कॅरियर फेयर में पार्टिसिपेट किया। इनॉगरेशन के समय आई नेक्स्ट पटना के एडिटोरियल हेड चंदन शर्मा, एडवर्टिजमेंट हेड दीपक पांडेय, सेप के एमडी संजय थापा सहित अन्य मौजूद थे।

कॅरियर में हर मोड़ अहम होता है। सबसे इंपॉर्टेंट है कॅरियर सेलेक्शन, जिसके लिए स्टूडेंट्स को सबसे अधिक कांशस रहना होता है। टारगेट हमेशा फिक्स होना चाहिए और लाइफ में क्या करना चाहते हैं, यह आप खुद डिसाइड करें। हां, इतना ध्यान रखें कि चमक-दमक के साथ फ्रेंड्स से कंवींस होकर उसकी पसंद का कॅरियर कभी नहीं सेलेक्ट करें। कॅरियर सेलेक्शन के लिए उसके फ्यूचर, अपनी एबिलिटी और अन्य कई बातों का ख्याल रखना होता है। कॅरियर डेवलपमेंट में इंस्टीच्यूशन की भूमिका इंपॉर्टेंट होती है। कॅरियर फेयर जैसे आयोजन स्टूडेंट्स को एक ऐसा प्लेटफार्म देते हैं, जहां उन्हें एडमिशन के ऑप्शन तो दिखते ही हैं, साथ ही कॅरियर ऑप्शन से जुड़े कई कंफ्यूजन भी दूर हो जाते हैं। यहां भी कॅरियर सेलेक्शन का आधार स्टूडेंट्स को अपनी एबिलिटी देखकर ही करना चाहिए।
प्रो जनक पांडेय
वीसी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बिहार

Lucky winners of 1st day
कॅरियर फेयर के पहले दिन लकी ड्रॉ में तीन विनर्स ने गिफ्ट जीते। राहुल कुमार को मोबाइल फोन, अश्विनी गुप्ता को आई पॉड और अंकिता बाला को ट्रेवल आयरन मिला।

 

National News inextlive from India News Desk