PATNA : सीबीएसई अपने एक्सप्रेशन सीरीज को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम पर केंद्रित रखा है। इस सीरीज के तहत होने वाले कम्पिटीशन में क्लास 1-12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। कम्पिटीशन को क्लास वन टू 5, क्लास 6 टू 8 और 9 टू 12 के वर्ग में बांटा गया है। अपने अपने ग्रुप में स्टूडेंट्स को मिलने वाले विषय में निबंध, कविता या ड्रॉइंग बनाना है। एंट्री बोर्ड की वेबसाइट www.cbseacademic.in के जरिए ऑनलाइन भेज सकते हैं। हर कैटेगरी में फ्म् बेस्ट एंट्रीज को ख्भ्00 रुपए का कैश प्राइज और सर्टिफिकेट ऑफ मैरिट दिया जाएगा।

कम्पिटीशन

- वन टू भ्- डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम मेरे सपने में आए और कहा। (ख्भ्0 शब्दों में)

- क्लास म् टू 8- मैं अब्दुल कलाम को हमेशा याद करता हूं क्योंकि (भ्00 शब्दों में)

- क्लास 9 टू क्ख्- भारत के लिए डॉ। कलाम का सपना पूरा करने में हम क्या कर सकते हैं (700 शब्द)