पटना ब्‍यूरो। नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल ने गुरुवार को केजी टू और ग्रेड टू के छात्रों के ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह से खुशी और गर्व की किरणें फैलाई। यहां उत्साह और अपेक्षाओं से भरा माहौल था जब ये युवा स्नातक, अपनी कैप्स और गाउन में सजे हुए, मंच पर आकर अपने सम्मान को प्राप्त करने के लिए मुख्य मंच पर चढ़े। गर्वित माता-पिता आनंद से झिलमिलाए, जब उन्होंने देखा कि उनके बच्चे अपने शिक्षा सफऱ के इस नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं.समारोह का आगाज भारतीय संस्कृति की परंपरा के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन से आरंभ हुआ, मुख्य अतिथि के रूप में के। रंजीत, सशस्त्र सीमा बल, डॉ। डी। के। सिंह, चेयरमैन, बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, और देवेंद्र कुमार सावर्णय ने शिरकत की। समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगीन प्रस्तुतियों की श्रृंखला थी, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का परिचय दिया।