-मंडे से जनता के दरबार में सीएम का कार्यक्रम, जनता दरबार में आने से पहले उनकी आरटी-पीसीआर जांच

PATNA: एक बार फिर से जनता की दरबार में सीएम पहुंचेंगे। अगले मंडे से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम फिर से आरंभ होगा। सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को स्वयं इसकी जानकारी दी। तीन दिन पहले उन्होंने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए बने स्थल का निरीक्षण भी किया था। सीएम ने कहा कि अपने दो कार्यकाल में उन्होंने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनते रहे। इसके बाद लोक सेवा अधिकार कानून आ गया। इस वजह से सन् 2016 से इस कार्यक्रम की जरूरत नहीं रही। बाद में कई जगहों पर लोगों ने कहा कि यह कार्यक्रम फिर से होना चाहिए। मैंने चुनाव के समय ही यह कह दिया था कि इसे फिर शुरू करेंगे। मैं तो और पहले से करता, लेकिन कोरोना आ गया। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का जो तरीका है उसी तरह यह कार्यक्रम होगा। कोरोना को ध्यान में रख यह परिवर्तन किया गया है कि जो भी आना चाहेंगे उन्हें आने की सुविधा जिला स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी।

डीएम-एसपी संग कांफ्रेंसिंग

वहीं जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के सिलसिले में मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम व एसपी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।