पटना (ब्यूरो)। पटना-गया मुख्य एसएच- 1 पर धनरूआ बाजार के पास बुधवार की सुबह दो हाइवा के बीच आमने-सामने टक्कर में एक चालक की मौत आग में जलकर हो गई। घटना करीब 8.30 बजे तब हुई जब घना कोहरा छाया हुआ था। टक्कर के बाद दोनों वाहन में आग लग गई। एक हाइवा का चालक ङ्क्षजदा जल गया जबकि दूसरे का चालक जख्मी स्थिति में शीशा तोड़कर भाग निकला।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूर तक आवाज सुनी गई। घने कोहरे के कारण आसपास के लोग टक्कर की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े। मौके पर दोनों गाड़ी में आग लगी थी। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। एक दमकल पहुंची लेकिन आग पर काबू पाने का प्रयास विफल रहा। आग की लपट बढऩे की सूचना पर पटना से दमकल भेजी गयी। दुर्घटना के बाद पटना-मसौढ़ी मार्ग पर दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। करीब तीन घंटे बाद पुलिस जाम हटाने में कामयाब हुई।

गया का रहने वाला था चालक

धनरूआ में हाइवा के बीच टक्कर में मरने वाला चालक विक्रम कुमार गया जिले के टिकारी थाने के केशो बीघा गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस ने शव को प्रोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चालक विक्रम कुमार देर रात टिकारी से हाइवा पर गिट्टी लोडकर पटना जा रहा था। धनरुआ में इंडियन बैंक के पास घना कोहरा के कारण विपरीत दिशा से जहानाबाद की ओर आ रही हाइवा से टकरा गई। टक्कर के बाद इंजन में आग गई और चालक की मौत हो गई। टक्कर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और हाइवा में लगी आग को बुझाने लगे लेकिन आग काफी भयावह हो गई। सूचना मिलते ही थाने से एक छोटा दमकल आया लेकिन विकराल आग पर काबू नही पाया गया। करीब एक घण्टे के बाद पटना से एक बड़ा दमकल आया तब तीन घण्टे के बाद आग पर काबू पाया गया उसके बाद काफी मशक्कत के बाद जली हुई लाश को निकाला गया।