-केंद्रीय टीम की विजिट

के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया निर्देश

PATNA: राजीव नगर में कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने की तैयारी पर केंद्रीय टीम की विजिट के दौरान मिली लापरवाही पर अब प्रमंडलीय आयुक्त सख्त हो गए हैं। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इलाको में पॉजिटिव मामले की

पहचान होने पर त्वरित रूप से उस क्षेत्र विशेष में कंटेनमेंट जोन बनाएं

तथा लोगों के आवाजाही पर पूरी पाबंदी लगाएं।

छोटे-छोटे गली, मुहल्ला के कंटेनमेंट जोन को मिलाकर आवश्यकतानुसार बृहद रूप में बफर जोन बनाने को कहा। उन्होंने उस क्षेत्र विशेष में सैनिटाइजेशन एवं हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य मिशन मोड में करने तथा आवश्यक सामग्री की उपल?धता बहाल रखने का

निर्देश दिया।

डीएम को दिए जरूरी निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी डीएम को अपने जिला में अवस्थित कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र का नाम, घरों की

संख्या, व्यक्तियों की संख्या तथा कंटेनमेंट जोन के पॉजिटिव

केस के बारे में अद्यतन स्पष्ट प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कंटेनमेंट जोन /बफर जोन में मानक संचालन प्रक्रिया का शत-प्रतिशत एवं प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने का

निर्देश दिया।

कंटेनमेंट जोन एवं होम आइसोलेशन की हो जांच

आयुक्त ने सभी डीएम को कंटेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव मामले तथा होम क्वारंटीन के बारे में जांच करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर करने एवं रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया। होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की समुचित जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने एक्टिव केस के व्यक्ति को अलग रखने तथा आइसोलेशन सेंटर में व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी डीएम को जिला स्तरीय सदर अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना के इलाज की संचालित व्यवस्था की जांच करने का निर्देश दिया व पॉजिटिव के लिए अलग वार्ड में व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

सावधानी ही बचाव है

प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को कंटेनमेंट जोन, बफर जोन में लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए माइकिंग कराने का निर्देश दिया। इसके तहत लोगों को सावधान, सतर्क एवं सजग रहने तथा मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने तथा 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।