- कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा लाखों युवा हो गए बेरोजगार

PATNA: रिजर्व बैंक के सामने बुधवार को कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया और सेंट्रल गवर्नमेंट के विरोध में नारे लगाए। साथ ही राजधानी समेत सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया गया। एआइसीसी के सचिव केएल शर्मा, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी, विधान मंडल के नेता सदानंद सिंह आदि ने रिजर्व बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक को बैंक के गर्वनर और सेंट्रल बोर्ड के डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। अशोक चौधरी ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है। अशोक चौधरी ने कहा कि लाखों युवा बेरोजगार हो गए हैं। नोटबंदी से जीडीपी में गिरावट आई है। वहीं केएल शर्मा ने बैंक या एटीएम से राशि निकालने की सीमा समाप्त करने की मांग की है। सदानंद सिंह, मदन मोहन झा, अब्दुल जलील मस्तान, अमिता भूषण, राजेश कुमार, भावना झा, आनंद शंकर, तनवीर अख्तर, प्रेमचंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे।

बीजेपी एमएलए के साथ गांधीगीरी

बुधवार को बिहार युवा कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशीष के नेतृत्व में युवा नेताओं ने प्रत्येक विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में भाजपा नेताओं से मुलाकात कर उन्हें फूल भेंट किया तथा उनसे पांच सवालों के जवाब मांगे। युवा अध्यक्ष ने कहा यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। जो भाजपा नेता इस दौरान नहीं मिलेंगे उनके घर पर बुके देकर सवालों की सूची छोड़ी जाएगी।